छत्तीसगढ़सक्ती

NGRSJC ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती को जिला चिकित्सालय में उन्नयन करने दिया ज्ञापन

जिला चिकित्सालय के रूप में उन्नयन होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में होगी बढ़ोत्तरी… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती में जिला चिकित्सालय संचालित होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना होगी जिससे आम लोगों का नगर में ही बेहतर इलाज हो सकेगा, यह बात बताते हुए NHRSJC लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आज संगठन के जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ के साथ जिलाधीश अमृत विकास तोपनो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति को जिला चिकित्सालय के रूप में संचालित करने हेतु समुचित कार्रवाई किए जाने ज्ञापन देने के बाद कहा कि समकालीन स्थापित नवीन जिला सारंगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में जिला चिकित्सालय के रूप संचालन के साथ जिला स्तर की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इन परिस्थितियों में राष्ट्रीय मानवाधिकार व सामाजिक न्याय आयोग जिला सक्ती ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति को भी जिला चिकित्सालय के रूप संचालित किया जाकर समुचित जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जाए, तद संबंध में जिलाधीश ने मांग को जायज बताते हुए शीघ्र ही समुचित कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए राज्य शासन को उचित कार्रवाई हेतु अविलंब पत्र प्रेषित किया जाने का आश्वासन दिया है।
विदित हो कि समकालीन स्थापित नवीन जिला सारंगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य शासन के द्वारा ३० जून २०२५ को जारी पत्र के अनुसार जिला चिकित्सालय के रूप में संचालित करने हेतु आदेशित किया गया है पर अब तक सक्ती जिला के संबंध में तदनुसार आदेश नहीं आने से सक्ती जिले वासी जिला स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है फलस्वरूप राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ने सर्वप्रथम पहल कर जिला कलेक्टर समुचित कार्यवाही का आग्रह किया जिसे स्वीकार करते हुए कलेक्टर ने कार्यवाही की बात कही जिससे अंचल वासियों को शीघ्र जिलास्तरीय स्वास्थ्य सुविधा की आस जगी है।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button