Uncategorized

छर्राटांगर निवासी की डेम पर तैरती मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी,, पूंजीपथरा पुलिस जाँच मे जुटी।

रायगढ़। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छर्राटांगर और पाकादरहा गांव के बीच स्थित कुरकुट नदी के डेम में एक अज्ञात व्यक्ति की तैरती हुई लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह मामला मंगलवार सुबह सामने आई जब ग्रामीणों ने पंप हाउस के पास शव को पानी में तैरते हुए देखा।

ग्रामीणों द्वारा तुरंत इसकी सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे जहां स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया है।

फिलहाल मृतक की पहचान बिजक दास महंत पिता भानु दास उम्र 36 वर्ष निवासी छर्राटांगर थाना पूंजीपथरा के रूप में पहचान की जा रही है। ग्रामीणों के बताइए अनुसार, जिनका कुछ समय से दिमाकी हालत ठीक नहीं थी। जैसा कि ग्रामीणों का कहना है। बाकी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button