
लोगों के दिलों में आज भी जीवित हैं छोटू बाबा : संयोगिता सिंह
डभरा । चंद्रपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रहे दिवंगत युद्धवीर सिंह जूदेव का आज 1 मार्च को उनके हरदी महानदी सदन गृह ग्राम में कार्यकर्ता दिवस के रूप में मनाया गया । जिसमें उनकी धर्मपत्नी प्रदेश कार्य समिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव ने पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर उनके तैलचित्र पर श्रद्धांजलि दिए । इसके बाद चंद्रपुर विधानसभा सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंच के माध्यम से पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके 10 वर्षों की कार्यों और कार्यकर्ताओं के प्रति अपना भाव को प्रकट किए ।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं चंद्रपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा कि उनका जीवन सदैव कार्यकर्ताओं पर प्रति समर्पित रहा है वह आज भी कार्यकर्ताओं के दिलों में राज करते हैं । उन्होंने कहा कि मैं चंद्रपुर विधानसभा में उनकी जन्म जयंती को कार्यकर्ता दिवस के रूप में मनाने का संकल्प ली थी जिस तारतम्य में आज एक मार्च को कार्यकर्ता दिवस के रूप में पूरे चंद्रपुर विधानसभा ही नहीं बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश से उनके चाहने वाले कार्यकर्ता आज पहुंचे ।
उक्त कार्यक्रम में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
