छत्तीसगढ़रायगढ़

जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

रायगढ़,। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में आज जिले के समस्त आरोग्य आयुष्मान मंदिरों में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य है रक्त एवं प्लाज्मा दान की आवश्यकता और रोगियों को उनके जीवन पर प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक करना। नये रक्तदाता को रक्तदान के लिए प्रोत्सात्हित करना, जिसमें पर्याप्त रक्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकें। दूसरो के स्वास्थ्य और जनकल्याण पर रक्तदाताओं के सकारात्मक प्रभाव को उजागर करना और रक्तदान के माध्यम से एकजुटता करूणा और सामुदायिक मूल्यों को बढ़ावा देना रक्तदाओं का पंजीयन करना जनभागीदारी की भावना के साथ जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं को शामिल करते हुए रक्तदान करने हेतु जन जागरूकता प्रचार-प्रसार हेतु आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान करने से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती है, रक्तदान करने से नये ब्लड सेल्स का निर्माण होता है, हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में दो बार रक्तदान अवश्य ही करना चाहिए। रक्तदान करने के 03 माह बाद पुन: रक्तदान कर सकते है। सीएमएचओ ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आप स्वयं और अपने मित्रों, रिश्तेदारों को भी प्रेरित करे और इस रक्तदान महादान पुण्य के भागीदार बने।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button