गरियाबंदछत्तीसगढ़

गरियाबंद पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक क्विंटल 90 के.जी.गांजा जप्त जिसमें चार तस्कर गिरफ्तार

गरियाबंद। शुक्रवार को गरियाबंद पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करते हुए जिले में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 01 क्विंटल 90 किलो गांजा जब्त करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक युवती भी शामिल है। बरामद गांजा उड़ीसा से गरियाबंद मार्ग होते हुए जबलपुर (मध्यप्रदेश) ले जाया जा रहा था। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इनोवा और बोरनो दो लग्जरी कारें भी जब्त की हैं।

कार्रवाई ऐसे हुई

सूत्रों के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने छुरा इलाके से संदिग्ध वाहनों का पीछा शुरू किया। यह पीछा-भागी काफी दूरी तक चली। अंततः मालगांव के पास पुलिस ने सी.पी.आर वाहन से संदिग्ध कार को ठोकर मारकर रोका। इसके बाद इनोवा और बोरनो कार में सवार तीन युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया गया। वाहनों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।

जबलपुर ले जाया जा रहा था गांजा

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि जबलपुर में गांजे की ऊंची कीमत मिलने के कारण वे उड़ीसा से गांजा खरीदकर वहां ले जा रहे थे। इस गिरोह में कई अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिनमें से कुछ फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है।

एसडीओपी का बयान

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी निशा सिन्हा स्वयं मौके पर पहुंचीं और पूरे मामले की जांच की। उन्होंने कहा –
“जिले में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और यह कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा है। आगे भी ऐसे तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”

जिले में हड़कंप

इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त होने से जिले के नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने साफ किया है कि गरियाबंद जिले में नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button