
तमनार। पंडित हरिहर प्रसाद शर्मा सहयोग उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर की प्रतिभावान छात्रा कु.शारदा कुंभकार ने NEET, PAT, NTA जैसी कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार सफलता का परचम लहराने के पश्चात् एक बार फिर से कु. शारदा कुंभकार आत्मजा श्री महेंद्र कुंभकार की बिटिया ने छ.ग.बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-2025 में टॉप कर 99.329% प्रतिशत प्राप्त करके संपूर्ण तमनार क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस एतिहासिक प्रेरक उपलब्धि पर सहयोग विद्या मंदिर परिवार की तरफ से मेधावी छात्रा एवं उनके पूरे परिवार को परिवार को सादर शुभकामना संदेश संप्रेषित किया है।