बलौदाबाजार

आयुर्वेद के नाम पर जहरीला पदार्थ पिलाकर झोलाछाप डॉक्टर ने ली जान

बलौदाबाजार। जिले में एक और जिंदगी झोलाछाप डॉक्टर के लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। सर्दी-खांसी ठीक करने के नाम पर 3 लोगों को गलत दवाई पीने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर आरोपी राजेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 5 नवम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में भर्ती राहुल वर्मा से पुलिस ने पूछताछ कराने पर उसने बताया कि 4 नवम्बर को दिनेश वर्मा के निर्माणाधीन मकान में काम पर गया था, वहां मोहन धीवर भी साथ था। इसी दौरान आरोपी राजेश मिश्रा वहां आया और अभी सर्दी खांसी का सीजन है कह कर अपने पास रखे एक बोतल से तरल पदार्थ को आयुर्वेदिक दवाई बताकर दे दिया।

इसके बाद राजेश मिश्रा द्वारा एक स्टील गिलास में आधा पानी और आधा दवाई मिलाकर मुझे, दिनेश वर्मा एवं मोहन धीवर को दिया, जिसे तीनों ने पिया। रात 1:30 बजे राहुल वर्मा की अचानक उल्टी होने लगी और तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई। परिवार वालों को जानकारी मिलते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराये। यहां आकर पता चला कि मोहन धीवर और दिनेश वर्मा भी इलाज कराने अस्पताल में भर्ती है। जहां पर दिनेश वर्मा की मौत हो गई।

रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्र. 458/2024 धारा 105,123 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना लवन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश मिश्रा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर सर्दी, खांसी कफ ठीक होने के नाम पर दिनेश वर्मा, मोहन धीवर एवं राहुल वर्मा को आयुर्वेद दवाई के नाम पर जहरीला तरल पदार्थ देना स्वीकार किया।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button