दुर्ग

कमिश्नर ने वार्डों में छोटे-बड़े नालों की सफाई का काम भी तेजी से करने दिए निर्देश

दुर्ग/ नगर निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा सतत मॉनिटरिंग में सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।शहर सफाई व पुलिया एवं नाली की सफाई उपरांत आम नागरिकों की परेशानी दूर होगी।निरीक्षण के मौके पर कमिश्नर ने शहर में सफाई व्यवस्था को सुधारने कहा।सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए निगम कमिश्नर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।कमिश्नर सुमित अग्रवाल शहर की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रहे हैं।

इसी क्रम में गुरुवार सुबह शहर के शिवनाथ नदी पर लगने वाले पुन्नी मेला कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये,उन्होंने इंटकबेल, 24एमएलडी सहित, पुलगांव नाले का तथा वार्ड क्रमांक 36 एवं 37 गंजपारा क्षेत्रो मे सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं सफाई को बेहतर करने कार्य करने हेतु निर्देशित किया!उन्होंने शिवनाथ नदी परिसर का निरीक्षण कर प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

कमिश्नर ने कहा कि सफाई व्यवस्था देखते हुए मुख्य मार्गो से गली-मोहल्लों तक जारी रखें. शहर को बेहतर साफ-सफाई सुविधा मुहैया कराने की बात कही।कमिश्नर ने ये भी कहा कि नाली सफाई के बाद जिन नुक्कड़ों में कचरे का ढेर लगा हो वहां अभियान चलाकर निरन्तर सफाई करें।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा,उपअभियन्ता मोहित मरकाम,कर्म शाला अधिक्षक शोएब अहमद,स्वच्छता निरीक्षक सुरेश भारती, एमएमयू कुणाल, राहुल सहित टीम मौजद रहे।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर सुमित अग्रवाल को स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अमला द्वारा लगातार शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। नालियों की पूरी सफाई किया जा रहा है। इसके तहत शहर के मुख्य मार्गों से लेकर गली-मोहल्लों तक में निगम का अमला सफाई का काम कर रहा है। शहर के जिन नुक्कड़ों में कचरे का ढेर नजर आता रहा है।कमिश्नर सुमित अग्रवाल सफाई व्यवस्था का सतत निगरानी करते हुए कर्मचारियों से चर्चा कर अभियान को सफल बनाने की योजना पर काम करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

कमिश्नर ने दिए निर्देश रोजना निरीक्षण कर लिस्ट तैयार करें अधिकारी/कर्मचारी।इनको जिम्मेदारी तय।उन्होंने शिवनाथ नदी में वॉटर सप्लाई प्लांट में रखे हुए पुराने कुलर एवं लकड़ी कबाड़ हटाने एवं चूना मार्किंग एंव फ्लोर वाईट वाशिंग कार्य शिवनाथ नदी में उपअभियंता मोहित मरकाम। इसके अलावा शिवनाथ नदी गार्डन की साफ सफाई व्यवस्था के लिए उद्यान प्रभारी अनिल सिंह।सहित वार्ड 36 में NO – GVP Point में ट्रेक्टर ट्रॉली की व्यवस्था करने कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद।वार्ड नं0 36 में निगम अधिनस्थ बिल्डींग में शौचालय की व्यवस्था हेतु उपअभियंता हरिशंकर साहू एवं समस्त नालियो में जॉली की लगाने की व्यवस्था के लिए सभी उप अभियंता निर्देशित किया गया है।वार्ड नं. 36 में SBI Bank के सामने रखे पुराने ऑटो एवं ठेले को हटाने के निर्देश अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता और शिवनाथ नदी तट सफाई कार्य एवं मुर्ति स्ट्रक्चर नदी से निकलवाना,परमेश्वर स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button