भिलाई

चाकू की धमकी देकर ट्रक चालक से लूट, दो आरोपी हुए गिरफ्तार

भिलाई. । ट्रक चालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को खुर्सीपार पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मोबाइल और नकदी की लूट करके भागे थे। सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रार्थी चंद्र सिंह निवासी भिलाई-03 थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 02.10.24 की रात्रि 10.00 बजे प्रार्थी खुर्सीपार से मां दुर्गा की मुर्ति छोडकर वापस अपने घर भिलाई 03 जा रहा था सम्राट अशोक चौक के पास खुर्सीपार में अपनी ट्रक को धीरे किया तो अक्षय नामक लडका प्रार्थी के ट्रक के सामने आकर प्रार्थी को रोका तभी अक्षय का साथी जिसको प्रार्थी नहीं जानता जो प्रार्थी के ट्रक में चढ़कर प्रार्थी के गर्दन में छोटा चाकू लगा दिया|

तथा बोला कि जो पैसा और मोबाईल रखा है निकालकर दे नहीं तो चाकू मार दूंगा तो प्रार्थी उसकी बात सुनकर डर गया तथा मेरे जेब में रखा 180 रूपये एवं मेरा रियलमी का मोबाईल नीला कलर का कीमती लगभग 10,000 रूपये को जेब से निकाला तो अज्ञात लडका प्रार्थी के पैसा एवं मोबाईल एवं मेरी ट्रक का चाबी को लुट कर लेकर भाग गया कि सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर वरिष्ठगण श्रीमान पुलिस पुलिस अधीक्षक महादेय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक हरिश पाटिल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी श्री अम्बर सिंह भारद्वाज के नेतृत्व पर सउनि करन सोनकर हमराह स्टाप के तत्काल अपराध दर्ज कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था.

कि मुखबिर से सूचना मिला कि पड्डा प्राईड अंग्रेजी शराब दुकान के पास दो व्यक्ति मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर मुखबीर के बताये हुलिये के दो व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसे पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल को डबरापारा सम्राट अशोक चौक से गत रात्रि 03.10.24 को ट्रक चालक से लूट करना बताया आरोपी के कब्जे से एक रियलमी कंपनी का मोबाईल कीमती 10,000 रूपये, लूट का नगद 180 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया आरोपी 1. दुर्गेश यादव पिता राजू यादव उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम तेलीगूडा खर्रा थाना रानीतराई, पाटन जिला दुर्ग 2. अक्षय कुमार पारसी उर्फ डोवा पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 19 वर्ष साकिन डबरा पारा उत्तर शिव मंदिर के पास भिलाई 03 को आज दिनांक 04.10.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button