Uncategorized
छठ पूजा में सूर्य को दिया जा रहा अर्ध्य,छठ मैया से सुखसमृद्धि की कामना की -वोरा

बोरसी | छठ पूजा लोकआस्था का महापर्व में सूर्य को अर्ध्य दिया गया शिवनाथ नदी व बोरसी शीतला दीपक नगर व पटरी पार तालाबो के किनारे बने छठ घाट पर व्रती महिलाओं ने पूरी निष्ठाभाव से भगवान की पूजा अर्चना की व पानी मे खड़े होकर ठेकुआ गन्ना व प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्ध्य दिया पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा चार दिनों तक चलने वाला छठ पर्व की शुरुवात नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गई दुर्ग के छठ घाट में पहुँचकर शहर की जनता के सुखसमृद्धि की कामना की l