डॉक्टर को लगा 60 लाख का चूना: होटल प्रोजेक्ट में मुनाफे का झांसा

भिलाई । डॉक्टर को उसके पहचान वाले ने ही 60 लाख रुपए की चपत लगा दी। आरोपी डॉक्टर को होटल के काम में पैसा लगाने का झांसा दिया. उसे बातों में फसाने के लिए बाकायदा एक साइट भी दिखाई. लेकिन पैसा हाथ में आते ही चिकित्सक का कॉल तक उठाना बंद कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने 420 के तहत आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर निवासी डॉ. विनीता गुप्ता ने शिकायत की थी। महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 से मई 2023 तक श्री शंकरा मेडिकल कलेज जुनवानी भिलाई में प्रेक्टिस करती थी। उस दौरान उसके परिचित अनमोल होरा ने आरोपी सिदार्थ राजगौडा से मुलाकात कराई।
सिद्धार्थ ने बातचीत के दौरान उसे हैदराबाद के एक होटल प्रोजेक्ट की जानकारी दी। बताया कि इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का प्रलोभन दिया। इसके बाद उसे झांसे में लेने के लिए वर्ष 2023 में ही उसे हैदराबाद बुलाया और फर्जी साईट भी दिखाई।
उसकी बातों में आकर तीन किस्तों में कुल 60 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से उसे 60 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर कर दी। पैसा मिलने के बाद उसका व्यवहार बदल गया। उसका कॉल उठाना बंद कर दिया। इस पर 10 मई 2024 को हैदराबाद सिद्धार्थ से मिलने पहुंची। लेकिन आरोपी उससे मिलने भी नहीं आया। इसके चलते थाने में शिकायत दर्ज करा दी।