छत्तीसगढ़

डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनधारकों का बनाया जाएगा डिजीटल जीवन प्रमाणपत्र

अम्बिकापुर| वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनधारकों का डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र (डीएलसी) बनाया जायेगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में डाकघरों में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का शुल्क मात्र 70 रूपये है। डाक विभाग द्वारा सरगुजा जिले के सभी गांव, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर शिविरों के माध्यम से पेंशनधारकों का माह अक्टूबर से जनवरी-2025 तक के महीनों में वृहद स्तर पर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस हेतु संबंधित पेंशनधारक अपने नजदीकी डाकघर तथा मोबाईल नंबर +91-8881110123 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button