दुर्ग नगर विधानसभा में सामुदायिक भवन में कक्ष निर्माण के लिए 53.96 लाख रूपए स्वीकृत

दुर्ग | कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए दुर्ग नगर विधानसभा के पांच कार्याे के लिए 53 लाख 96 हजार 423 रूपए स्वीकृत किया गया है। दुर्ग शहर विधायक श्री गजेन्द्र यादव द्वारा अनुशंसित उक्त कार्य का संपादन क्रियान्वयन एजेंसी आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा की जाएगी।
जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक-10 विजय नगर मनोकामना मंदिर के पास सहस्त्रबाहू मार्ग स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हाजर 641 रूपए, वार्ड क्रमांक-16 जयंती नगर सिकोला बस्ती में स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 99 हजार 899 रूपए और वार्ड क्रमांक-16
जयंती नगर सिकोला बस्ती में स्थित सामुदायिक भवन में रसोई/स्टोर कक्ष निर्माण कार्य के लिए 8 लाख रूपए, वार्ड क्रमांक-40 कसारीडीह न्यास आश्रम सामुदायिक भवन में भूतल एवं प्रथम तल में रसोई व शौचालय कक्ष निर्माण कार्य के लिए 23 लाख 96 हजार 883 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।