दुर्ग

दुर्ग में कटरबाजी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

दुर्ग | दुर्ग पुलिस ने कटरबाजी के मामले में त्वरित और कठोर कदम उठाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूर्व में हुए विवाद के चलते प्रार्थी पर धारदार कटर से हमला किया।घटना की रिपोर्ट के कुछ घंटों के भीतर आरोपियों को भिलाई भट्ठी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का धारदार कटर एवं मोटर सायकल पल्सर को जप्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश में कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश में थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्रांतर्गत में चाकूबाजी मारपीट संबधित अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में कार्यवाही की गई।

प्रकरण की विस्तृत जानकारी

प्रकरण की प्रार्थी अंशुल नाहर पिता रणधीर नाहर उम्र 19 वर्ष पता ब्लाक नंबर 37बी, सड़क क्रास स्ट्रीट 01, सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्ठी का दिनांक 24/09/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज से करीबन 15 दिन पूर्व में देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा से विवाद हुआ था।

आरोपियों की पहचान

आरोपी देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू अपने अन्य साथियों के साथ आया और अंशुल नाहर के पास अचानक से देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू अपने अन्य साथी एस.राजकुमार तथा रेहान उर्फ फिरोज के साथ आया। दैवज्ञय कोठारी द्वारा अपने दोनों साथियों से बोला कि आज से 15 दिन पहले अंशुल ने मुझे थप्पड़ मारा था आज इसे जान से मारना है कहते हुए तीनों मिलकर मारपीट करने लगे।

मारपीट और धारदार कटर से वार

मारपीट के दौरान आरोपी एस राजकुमार के द्वारा अपने पास रखें धारदार कटर से हत्या करने की नीयत से प्रार्थी/आहत के गर्दन पर वार किया गया, प्रार्थी अपने बचाव के लिए झूका एवं रोका तो उसके सीने, हाथ पर धारदार कटर लगकर लंबी गहरी चोट आकर खून निकलने लगा।

पुलिस की कार्यवाही

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी/मुतजरर के आयी चोट का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया। विवेचना के दौरान चंद घंटो के भीतर ही व्यस्क आरोपी देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू एवं उसके अन्य साथियों का पता तलाश कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। मारपीट में प्रयुक्त धारदार कटर को आरोपी के कब्जे से तथा मारपीट उपरांत भागने के लिए उपयोग किए गए मो.सा. को बरामद कर जप्त किया गया।

प्रकरण में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी एवं अन्य साथियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, उनि एस.एन.सिंह, सउनि भारत चौधरी, नागेन्द्र बंछोर प्र.आर. गुरजीत सिंह, आरक्षक हिरेश साहू, विश्वजीत सिंह, अमित सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।

आरोपियों की जानकारी

देवज्ञय कोठारी उर्फ राजा बाबू

पिता का नाम: अश्वनी कोठारी

उम्र: 19 वर्ष

पता: ब्लाक 04, क्वाटर नं. पी, सड़क एवेन्यू डी, सेक्टर 06, भिलाई, थाना भिलाई नगर, जिला दुर्ग

एस. राजकुमार उर्फ राजू

पिता का नाम: एस. श्रीनू

उम्र: 19 वर्ष

पता: देना बैंक के पीछे, सड़क नंबर 08, पुरुषोत्तम किराना दुकान के पास, थाना छावनी, जिला दुर्ग

रेहान अहमद उर्फ फिरोज

पिता का नाम: अब्दुल हलीम

उम्र: 42 वर्ष

पता: क्वाटर नंबर 05ए, सड़क 30, सेक्टर 08, भिलाई, थाना भिलाई नगर, जिला दुर्ग

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button