दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, ट्रायल के दौरान भी हुई थी ऐसी घटना

रायपुर। दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बार फिर से पथराव की घटना हुई है, जो असामाजिक तत्वों की हरकतों का परिणाम है। यह घटना 16 सितंबर को ट्रेन के संचालन के बाद से दूसरी बार हुई है। जब ट्रेन रात करीब 9 बजे खरियार रोड स्टेशन के आउटर में पहुंची, कुछ युवकों ने पथराव किया, जिससे एक्जीक्यूटिव क्लास के कोच की खिड़की टूट गई।
इस घटना के समय ट्रेन में यात्रियों की संख्या कम थी, जिससे कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। हालांकि, यात्री इस घटना से बेहद आक्रोशित हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अंधेरे के कारण पथराव करने वालों की पहचान नहीं हो पाई।
यह घटना पिछले 10 दिनों में दूसरी बार हुई है। इससे पहले, 13 सितंबर को दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान महासमुंद से बागबाहरा के बीच पथराव किया गया था, जिसमें कई कोच के शीशे टूट गए थे।
रेलवे पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए शनिवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठते सवालों के बीच, रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।