Uncategorized
दुर्ग लोकसभा चुनाव में दो के बीच कड़ा मुकाबला

दुर्ग लोसकभा सीट पर सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। दुर्ग में बीजेपी के विजय बघेल को 757010 मत मिले हैं। कांग्रेस के राजेंद्र साहू 353110 वोटों से पीछे चल रहे हैं। राजेंद्र साहू को 403900 मत मिले हैं।
दुर्ग में 25 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग 7 मई को हुई थी। इसमें मुख्य मुकाबला BJP के विजय बघेल और कांग्रेस के राजेंद्र साहू के बीच है। 7 मई को दुर्ग लोकसभा में कुल 73.68 फीसदी मतदान हुआ है।
दुर्ग लोकसभा के लिए 9 विधानसभा सीटें है। 6 विधानसभा में हुए मतदान की गणना शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी में हो रही है। वहीं तीन विधानसभा साजा, बेमेतरा नवागढ़ की काउंटिंग बेमेतरा में हो रही। यहां 14 राउंड में काउंटिंग जारी है