नगर पालिक निगम भिलाई ने वैशाली नगर ओम शांति ओम चौक के पास स्थित गौरव पेट्रोल पम्प को किया सील

भिलाई नगर: नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रमांक 02, वैशाली नगर में ओम शांति ओम चौक के पास स्थित गौरव पेट्रोल पम्प को आयुक्त बजरंग दुबे के आदेश पर सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पम्प द्वारा 2011-12 से अब तक संपत्तिकर और अन्य कर की राशि निगम कोष में जमा न करने के कारण की गई है|

पेट्रोल पम्प पर कुल बकाया संपत्तिकर की राशि 16,36,934 रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि पम्प संचालकों को कई बार संपत्तिकर जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
आयुक्त के संज्ञान में आते ही, उन्होंने नगर निगम अधिनियम की धारा 175 के तहत कुर्की वारंट जारी किया और पेट्रोल पम्प को सील करने का आदेश दिया। जोन राजस्व अधिकारी जे.पी. तिवारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पम्प के संचालक ने स्थिति को टालने का प्रयास किया। हालांकि, आयुक्त के आदेश का पालन करते हुए पम्प को विधिवत ताला लगाकर सील किया गया।
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जो भी बकायादार संपत्तिकर की राशि जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संपत्तिकर की राशि समय सीमा के भीतर जमा करना अनिवार्य है।
इस कार्यवाही में अरूण सिंह, दिनेश बेलचंदन, कन्हैया यादव, मंगल जांगड़े, राजेन्द्र सिंह, विष्णु सोनी, गौरकरण कुर्रे, खेमराज आदि अधिकारी उपस्थित रहे।