
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग में मुख्य महाप्रबंधक नगर सेवाएँ एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व उत्पल दत्ता के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक महाप्रबंधक नगर सेवाएँ, आवास एवं राजस्व एवं विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी यशवंत कुमार साहू ने बताया कि नगर सेवाएँ विभाग का पत्राचार विभिन्न बाह्य एजेंसियों जैसे व्यवसायियों, आपूर्तिकर्ताओं तथा प्रशासन आदि से होता है, जिसमें विभाग द्वारा शत-प्रतिशत हिंदी में पत्राचार किया जाता है।
हिंदी को प्रोत्साहन के लिये विभागीय स्तर पर नियमित रूप से विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं। प्रतियोगिताओं के क्रम में नगर सेवाएँ विभाग द्वारा नवंबर माह में हिंदी में नोटशीट लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। कार्यक्रम में राजभाषा विभाग द्वारा पर्यावरण, सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार केदार नाथ सोनबेर, व्याख्याता, द्वितीय पुरस्कार राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ व्याख्याता, तृतीय पुरस्कार संजय द्विवेदी, महाप्रबंधक मानव संसाधन तथा प्रोत्साहन पुरस्कार रमेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक एवं पूरन लाल साहू, सहायक महाप्रबंधक ने प्राप्त किया। कार्यशाला में स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी कवियों ने सदन को ऊर्जित एवं भाव-विभोर कर दिया।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार केदार नाथ सोनबेर, व्याख्याता, द्वितीय राजेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ व्याख्याता, तृतीय डॉ. शीतल चन्द्र शर्मा, शिक्षक तथा प्रोत्साहन पुरस्कार सत्य नारायण साहू, व्याख्याता, मुकुंद दास मानिकपुरी, कनिष्ठ प्रबंधक, एवं वाय. उमाशंकर राव, ड्राफ्ट्समेन ने प्राप्त किया। नोटशीट लेखन प्रतियोगिता के विजेता रहे प्रथम मुकुंद दास मानिकपुरी, कनिष्ठ प्रबंधक, द्वितीय सुश्री सुलेखा नायक, अनुभाग अधिकारी, तृतीय रमेश गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक, प्रोत्साहन नारायण प्रसाद लोवंशी, संपदा निरीक्षक, केदारनाथ सोनबेर, व्याख्याता एवं समरजीत दत्ता, कार्यालय सहायक। नोटशीट लेखन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं के निर्णायक महाप्रबंधक मानव संसाधन संजय द्विवेदी एवं उप प्रबंधक संपर्क व प्रशासन राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी थे।
मुख्य अतिथि उत्पल दत्ता ने समस्त विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि, भिलाई में प्रतिभाएँ अपार हैं, नगर सेवाएँ विभाग में साहित्यकार बड़ी संख्या में हैं, उन्हें अन्य समस्त कार्मिकों को भी हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि, नगर सेवाएँ विभाग का शत-प्रतिशत कार्य हिंदी में ही होता है तथा राजभाषा के सांविधिक प्रावधानों का अनुपालन किया जाता है,
हमें उत्कृष्टता का यह क्रम लगातार बनाए रखना है साथ ही इसे और भी उच्च स्तर पर लेकर जाना है। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक कृष्णानंद राय, प्रशासनिक सहायक भूपेश कुमार धोटे कार्यालय सहायक सुश्री शिखा ताम्रकार एवं सुश्री योगिता देशमुख व अन्य विभागीय कार्मिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक नगर सेवाएँ आवास एवं राजस्व यशवंत कुमार साहू ने किया तथा कनिष्ठ प्रबंधक पी.एच.डी. मुकुंद दास मानिकपुरी ने आभार प्रदर्शन किया।