प्रेम के नाम पर अपराध: शिक्षिका गिरफ्तार, पूर्व प्रेमी के इशारे पर किया बड़ा कांड

जशपुर। नाबालिग बालक का अपहरण करने के मामले में फरार आरोपिया प्रीती डॉली कुजूर को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपने पूर्व प्रेमी के कहने पर वह इस प्रकरण में सम्मिलित रही है। प्रकरण में मुख्य आरोपी फरार है। फरार पूर्व प्रेमी द्वारा अपहृत बालक की बहन के पसंद नहीं करने पर सबक सिखाने हेतु घटना को अंजाम दिया गया था। थाना नारायणपुर में आरोपियों के विरुद्ध भा.न्या.सं. की धारा 137(2), 296, 142, 127(2), 3(5) का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपिया प्रीती डॉली कुजूर उम्र 28 साल निवासी गिनाबहार चांचीडांड एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी।
थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्राम का 17 वर्षीय बालक दिनांक 22.07.2024 को अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया हुआ था। शाम करीब 04 बजे छुट्टी से वापस घर आते समय उक्त बालक को पुरानी जान-पहचान का फायदा उठाकर बहला-फुसलाकर 01 आरोपी जो फरार है। वह अपनी कार में बैठाया एवं चलो घूम कर आते हैं कहकर उसका ड्रेस चेंज कर अपने साथ ले गया। रास्ते में उक्त आरोपी ने अपहृत बालक के मोबाइल को डरा-धमकाकर अपने कब्जे में ले लिया एवं उसे दिनांक 23.07.2024 को रायपुर ले गया।