पुलिस की बड़ी कार्रवाई: घर में घुसकर जेवर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

पामगढ़: पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी छट कुमार कश्यप ने 28 सितंबर 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर से आलमारी में रखी सोने की पत्तीदार माला और चांदी का करधन, जिसकी कुल कीमत 47,000 रुपये थी, चोरी हो गई।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में थाना पामगढ़ की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर संदेही संगीता बाई से पूछताछ की, जिसने अपने भाई भैरो सिंह उर्फ भैरव सिंह और अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की।
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने चोरी किए गए सामान को पकरिया के पवन कुमार सोनी को 19,600 रुपये में बेचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 5 पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र, 14 तोला चांदी का करधन, 6,000 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी (क्रमांक CG11BH 6747) बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
संगीता बाई क्षत्रिय (मदनपुर)
भैरो सिंह उर्फ भैरव सिंह चौहान (बोड़सरा)
पवन कुमार सोनी (जेवरा, पकरिया)
सभी आरोपियों को 6 अक्टूबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालिका को किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, सहायक उपनिरीक्षक सरोज पाटले, मुख्य आरक्षक बलमती यादव, आरक्षक श्याम सरोज ओग्रे, भुनेश्वर साहू और दीपक कश्यप सहित थाना पामगढ़ का स्टाफ शामिल रहा, जिनकी सराहना की जा रही है।