बुजुर्ग से 46 लाख की ठगी, मोटे मुनाफे का झांसा देकर लूटी बड़ी रकम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग से 46 लाख रुपये की ठगी की गई। ठगों ने मोटे मुनाफे का लालच देकर उन्हें अपनी मेहनत की बड़ी रकम गंवाने पर मजबूर कर दिया।
पीड़ित बुजुर्ग को ठगों ने एक नकली निवेश योजना के जरिए यह विश्वास दिलाया कि उनका पैसा सुरक्षित रहेगा और उन्हें कम समय में भारी मुनाफा मिलेगा। विश्वास में आकर उन्होंने अपनी जीवन भर की कमाई ठगों के हवाले कर दी।
मामले का खुलासा तब हुआ जब बुजुर्ग ने कोई लाभ न मिलने पर अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन ठगों ने जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना निवेश करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर देती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के निवेश से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरूर करें और अजनबियों के झांसे में न आएं।