छत्तीसगढ़
बड़ा हादसा टला: स्कूल वैन नदी में गिरी, नहा रहे लोगों ने बचाया बच्चों को

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां बच्चों से भरी स्कूल वैन नदी में पलट गई है। इस घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई। वहीं हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है। नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला, सभी बच्चे सुरक्षित हैं, इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, हसौद के हैप्पी पब्लिक स्कूल की वैन सुबह बच्चों को लेने के लिए गई थी। बच्चों को घर से स्कूल लाया जा रहा था। इसी दौरान स्कूली वैन पीसौद में सोन नदी के पास पहुंची, तो बेकाबू होकर नदी में गिर गई।