राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत अध्यक्ष व विभाग अध्यक्ष की उपस्थिति में मनगटा में टीम गठित,,


मोंटू साहू को मनगटा सहित आसपास के चार गांवों की जिम्मेदारी दी गयी
निकेश साहू को मनगटा अध्यक्ष पद के दायित्व मिला
संगठन में मजबूती व सक्रियता लाना व गांव गांव में संगठन को खड़ा करना पहली प्राथमिकता है —प्रांत अध्यक्ष
राजनांदगांव – हिंदुत्व रक्षा व हिन्दू विरोधी मानसिकता के लोगो सबक सिखाने के लिए हमेशा ततपर रहने वाले राष्ट्रीय बजरंग दल ने अपने कार्यकारणी विस्तार शहर के साथ साथ गांव गांव में कर रही है इसी कड़ी में राजनांदगांव के मनगटा में प्रान्त अध्यक्ष साईं कृष्णा व विभाग अध्यक्ष माधव राव की उपस्थिति में संगठन में मजबूती व सक्रियता लाने टीम गठित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से मोंटू साहू को मनगटा सहित जोरातराई मुढ़ीपार,जाताखरा की कमान मोंटू साहू व मनगटा का नेतृत्व निकेश साहू के ऊपर विश्वास करते हुए उनके अधीनस्थ संतोष साहू मंत्री,दिलेश्वर साहू मंत्री,विक्की साहू उपाध्यक्ष,अमित साहू उपाध्यक्ष, संगठन प्रमुख मिथलेश साहू को दायित्व देकर सैकड़ों के संख्याओं में संगठन के विचार धारा से प्रेरित होकर संगठन में सक्रियता काम करने का संकल्प लिया ।