रायपुर
सेंट्रल जीएसटी के दो अफसरों ने मांगी 75 हजार की रिश्वत, CBI ने किया गिरफ्तार

रायपुर। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के दो अधिकारियों को सीबीआई ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन अधिकारियों ने एक व्यापारी से 75 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, सीजीएसटी के इन अधिकारियों ने व्यापारी को एक पेनल्टी के मामले में परेशान किया और फिर मामले के सुलझाने के बदले रिश्वत की मांग की। व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई और सीबीआई ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई द्वारा की गई जांच के बाद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, और रिश्वत लेने के मामले में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।