दुर्ग
सम्मेलन का संचालन करने दो पार्षद अधिकृत

रिसाली | नगर पालिक निगम के सभापति केशव बंछोर ने अपनी अनुपस्थिति में सम्मेलन का संचालन करने दो पार्षदों को अधिकृत किया है।
अधिकृत पार्षदों में वार्ड 36 के रोहित धनकर और वार्ड 40 की रंजीता बेनुआ है।
निगम द्वारा कराए जाने सम्मेलन अथवा समान्य सभा में अपरिहार्य कारणों से सभापति के अनुपस्थित होने पर दोनो पार्षद क्रमशः सभापति के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।