रायपुर
साय सरकार ने जारी किया आदेश,राजीव गांधी के नाम से चलने वाली 2 योजनाओं का बदला गया नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजीव गांधी स्वावलंबन योजना अब पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना के नाम से जानी जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने इसके साथ ही राजीव गांधी के नाम पर चल रही एक और योजना का नाम भी बदलने का निर्णय लिया है।
दोनों योजनाएं नगरीय प्रशासन विभाग की हैं, और नाम परिवर्तन के संबंध में विभाग ने आज ही आदेश जारी किया है। इस बदलाव के पीछे योजनाओं के उद्देश्यों को नई पहचान देने का प्रयास बताया जा रहा है।
