
रायगढ़। पुसौर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत तुरंगा, के ग्रामीण एवं सामाजिक कार्यकताओं द्वारा ग्राम पंचायत तुरंगा के गौचर घास खेल मैदान भूमि को सीमांकन करने एवं अवैध कब्जा हटाने के लिए 10/06/25 को जन दर्शन में प्रभारी अधिकारी एडिशनल कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जिसमें प्रभारी अधिकारी ने जल्द से जल्द इस विषय पर संज्ञान लेने की बात कही,और पुसौर तहसीलदार को सीमांकन व अवैध कब्जा हटाने और शासकीय भूमि संरक्षण रखने के लिए आदेश जारी करने आश्वासन दिया गया है। तो वही ज्ञापन को सौंपने पहुंचे पद्मनाम प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता, जयंत बहिदार सामाजिक कार्यकर्ता, नरेंद्र नायक ग्रामीण,ईश्वर दुबे ग्रामीण,घनश्याम प्रधान गौटिया ग्रामीण,खुशी राम राणा ग्रामीण,युधिष्ठिर प्रधान ग्रामीण इन सभी लोगों के द्वारा रायगढ़ एडिशनल कलेक्टर को सोपा गया ज्ञापन।