छत्तीसगढ़रायगढ़

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीन कूट) एवं क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन (CAIF) के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजन

डिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीन कूट) एवं क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन (CAIF) के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय कार्यशाला आयोजन,

रायगढ़ । इस कार्यशाला में रायगढ़ जिले के आसपास के गांवों से आई 250 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ समुदाय के सदस्यों द्वारा स्वागत गीत से हुआ। इसके पश्चात् पारंपरिक दीप प्रज्वलन कर ज्ञान और सशक्तिकरण की यात्रा का संकेत दिया गया। राजकुमार शर्मा LDM एसबीआई ने ग्रामीण परिवारों में वित्तीय शिक्षा और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता से ही ग्रामीण महिलाएं और समुदाय आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं।

इस अवसर पर विशेष रूप से अनिल विश्वकर्मा CSP साइबर सेल, TI नासिर साइबर सेल, नवीन शुक्ला साइबर क्राइम ब्रांच राजकुमार शर्मा राजकुमार शर्मा LDM एसबीआई बलविंदर सिंह Learner Skills development की उपस्थित रही, और कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को वित्तीय सेवाओं के सही उपयोग, डिजिटल लेनदेन की सुरक्षा, धोखाधड़ी से बचाव तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रशिक्षित करना था।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कूट और CAIF की सीएसआर पहलों के अंतर्गत कॉर्पोरेट वीडियो प्रस्तुत किया गया तथा प्रभावी वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए और अनुभव साझा किए गए।

इस कार्यशाला की सफलता ने सतत शिक्षा और सामुदायिक भागीदारी के महत्व को पुनः पुष्ट किया और यह संदेश दिया कि जागरूकता और सशक्तिकरण से ही मजबूत समाज का निर्माण संभव है।

क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (ग्रामीन कूट) बेंगलुरु आधारित भारत की प्रमुख माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं में से एक है। यह मुख्य रूप से ग्रामीण महिलाओं को छोटे ऋण उपलब्ध कराता है और उनके जीवन स्तर को सुधारने में सहयोग करता है।

क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन का परिचय
क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन एक सेक्शन 8 कंपनी है, जो 100% क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड की सहायक संस्था है। यह शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, ग्रामीण विकास और आपदा राहत के क्षेत्रों में कार्य करती है तथा सीएसआर कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।भारत भूषण शर्मा (L.O) प्रसन्ना मराठा(DM) धर्मेंद्र साहू
सुनील कुमार चंद्र (AM) तशिश कुरैशी (HR) सुमित (IT Raipur)द्वावस भारती गोस्वामी (SBM) संजू पटेल (BM)स्टॉप के लोग मौजूद थे।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button