
रायगढ़। तमनार उद्योग की नगरी एवं के ग्राम पंचायत गोढ़ी में दिनांक 30.12.2025 को सर्व नाई श्रीवास समाज भवन में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें समाज के उत्थान हेतु विभिन्न चर्चाएं की गई एवं उसी बीच क्षेत्र में सामाजिक भाइयों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर जेंट्स पार्लर एवं सेलून के संचालन कर रहे लोगों की मांग एवं आज के दौर की महंगाई को देखते हुए इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी के द्वारा एवं समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है,कि जनवरी नूतन वर्ष 2026 से सेलून,जेंट्स पार्लर, इन दुकानों का रेट लिस्ट पर वृद्धि करने सबके बीच सहमति बनी, जिसको देखते हुए नूतन वर्ष 2026 का मूल्य सूची

तैयार कर सभी जेंट्स पार्लर संचालन करने वाले सामाजिक भाई को सूची पंपलेट बनाकर प्रदान किया गया हैं, और सभी सेलून, जेंट्स पार्लर संचालक कर्ताओं ने इस निर्णय पर काफी उत्साह नजर आए और इस महत्वपूर्ण बैठक में तमनार क्षेत्र आस पास के सेलून, जेंट्स पार्लर संचालन करने वाले स्वजाती भाई ने अपना महत्वपूर्ण समय देकर इस महत्वपूर्ण बैठक की गरिमा को बढाई है। और इस बैठक पर यह भी सभी लोगों के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि नूतन वर्ष 2026 जनवरी मंथ लास्ट मंगलवार की महत्वपूर्ण बैठक को ग्राम पंचायत मिलूपारा पर रखी जाएगी सभी के बीच यह सहमति बनी है।





