कोरबा
ससुराल जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

कोरबा। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, बहुत तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामला पाली थाना क्षेत्र का है। यह हादसा पाली रोड पर हुआ है। मृतक का नाम दीपक लाल था, जो बांकीमोंगरा के डंगनिया का निवासी था।
दीपक अपनी बाइक में सवार होकर रतनपुर स्थित ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह पाली मोड़ के पास पहुंचा, वैसे ही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। हादसे के कारण मौके पर तनाव की स्थिती निर्मित ना हो इस कारण शव को उठाकर अस्पताल भिजवाया गया।