छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसलिंग के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह एवं अन्य पदाधिकारी ने मृतक के परिवार को दिलाया M.S.P कंपनी से सहायता राशि

रायगढ़। मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड, जामगांव, रायगढ़ में बीते दिनों दि. 26.03.25 को एक दुर्घटना में डुम्बी सुन्डी नामक एक श्रमिक के मृत्यु हो गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए एवं मृतक डुम्बी सुन्डी के परिवार को यथा संभव सहायता राशि दिलाने रायगढ़ भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसलिंग के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सरोज श्रीवास, ब्लॉक अध्यक्ष राज किशोर सिंह के द्वारा एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड एचआर डीजीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से बात करते एवं एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी के ऊपर दबाव बनाते हुए 01.04.25 को मृतक के परिवार के परिजन बिहार से आए मृतक के बड़े भाई घनश्याम सुन्डी,छोटा भाई महंती सुंडी, मामा चैतन्य कराई,मृतक के साथ कार्य करने वाले सिंगराय हंसता के समक्ष ठेकेदार इरफान बागवान एवं एमएसपी एचआर डीजीएम जितेंद्र प्रताप सिंह दोनों के इकरारनामा लिखित कॉफी के साथ मृतक की पत्नी मनीषा सुंडी के अकाउंट पर दस दिवस के अंदर पांच लाख ट्रांसफर के साथ तो वही बिहार से आए उनके परिजन को पचास हजार नगद दिलाया गया। जिसको देखते हुए बिहार से आए मृतक के बड़े भाई एवं अन्य उनके परिवार के सदस्य के द्वारा रायगढ़ भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसलिंग के पदाधिकारी को सहयोग हेतु धन्यवाद किया गया।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button