छत्तीसगढ़रायगढ़

अदाणी फाउंडेशन की अनुपम पहल: बैटरी चलित ई-ट्राई सायकल पाकर खिले दिव्यंगों के चेहरे

रायगढ़, 29 मार्च।अदाणी फाउंडेशन जन कल्याण के लिए समर्पण को दर्शाते हुए जिले के पुसौर ब्लॉक में स्थित अदाणी पावर लिमिटेड, छोटेभंडार द्वारा के परिसर पर शनिवार को क्षेत्र के दिव्यांगों के सहायतार्थ एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अदाणी फाउंडेशन ने मंगल सेवा अभियान अंतर्गत 10 दिव्यांग व्यक्तियों को बैटरी से चलने वाली दस ई-ट्राई सायकल का वितरण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार जगत – मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, रायगढ़ थे। इसके अलावा बाल विकास अधिकारी संदीप पटेल सहित विभाग की श्रीमती पूषमती चौहान, श्रीमती जयश्री शेत्ते तथा सरपंच बड़े भंडार श्री ओम प्रकाश गुप्ता, छोटे भंडार सरपंच श्री अशोक सिदार सहित ग्राम चिकली, चांदली, बारपाली, कलमा, जत्री और तिलगी के सरपंच एवं उपसरपंच शामिल थे। साथ ही अदाणी पावर लिमिटेड के चीफ बिजनेस अधिकारी श्री सुधाकर टंडन, मानवसंसाधन प्रमुख घनश्याम गर्ग, संचालन और रखरखाव प्रमुख श्री शशधर दास, संयंत्र संपर्क प्रमुख श्री धनंजय सिंह और सीएसआर प्रमुख श्री पूर्णेंदु कुमार उपस्थित थे। अदाणी फाउंडेशन के इस महत्वपूर्ण पहल से दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन में एक नई उम्मीद और स्वतंत्रता का संचार होगा, जो उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में नई दिशा और अवसर प्रदान करेगा।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button