छत्तीसगढ़रायगढ़

शर्मा कृषि केंद्र अवैध गलत नगरी नक्शा के संचालित किया जा रहा था,दुकान तो वहीं गोंडवाना कृषि केंद्र को भी किया गया सील

तमनार में खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई

रायगढ़। प्रदेश में खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने प्रशासन ने सख़्त कदम उठाए हैं। हाल ही में घरघोड़ा क्षेत्र में हुई बड़ी कार्रवाई के बाद अब तमनार में भी प्रशासनिक अमले ने सोमवार को छापामार कार्यवाही करते हुए दो दुकानों को सील कर दिया।

गोंडवाना कृषि केंद्र और शर्मा कृषि केंद्र की जांच के दौरान बिक्री व स्टॉक रजिस्टर में गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। इस पर नायब तहसीलदार रश्मि पटेल और एसएडीओ यू.एन. नगायच ने मौके पर ही दुकानों को सील करने का आदेश दिया। यह कार्रवाई एसडीएम घरघोड़ा दुर्गा प्रसाद अधिकारी के निर्देश पर की गई। प्रशासन की इस तत्परता ने किसानों में विश्वास जगाया है। ग्रामीण किसानों का कहना है कि समय पर और उचित दाम में खाद मिलना उनकी सबसे बड़ी जरूरत है। ऐसे सख़्त कदमों से कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा और छोटे किसानों को भी राहत मिलेगी।

बता दे की गोंडवाना कृषि केंद्र में 21 बोरी 20:20:0:13 और 10 बोरी SSP था जिसका बिल नहीं देखा पाया तो उर्वरक जप्त किया गया एवं गोदाम शील किया गया है वही शर्मा कृषि केंद्र तमनार का जो गोदाम व दुकान नई दोनों अवैध थे जिसका लायसेंस के नजरी नक्शा में कोई उल्लेख नहीं है तो उसको भी शील कर दिया है

किसान हित को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए प्रशासन ने साफ कर दिया है कि वितरण व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगामी दिनों में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहने की संभावना है।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button