ई-रिक्शा चालक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर । बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चालक की हत्या कर दी गई है। घटना चिंगराजपारा स्कूल परिसर में हुई, जहां ई-रिक्शा चालक की लाश खून से लथपथ मिली है।
बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक को ईंट-पत्थर से मारकर मौत के घाट उतारा गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक के शव को कब्जे में ले लिया है और पीएम के लिए भेज दिया है।
आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि अपराधी ने किस वजह से ई-रिक्शा चालक की हत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। ई-रिक्शा चालक के परिवार को सांत्वना देते हुए पुलिस ने कहा कि न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।