Uncategorized
डर से महानदी में कूदे तीन गौ तस्कर

महासमुंद जिले में डर गौ से महानदी कूदे तीन गौ तस्कर दो की हुई मौत; एक गंभीर रूप से घायल महासमुंद जिले में तीन गौ तस्कर पुल से महानदी में कूद गए। इस दौरान दो तस्करों की मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आरंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत महानदी में कूदने से दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल सद्दाम कुरैशीका इलाज रायपुर के एक अस्पताल में जारी है। फिलहाल घटना की असली वजह अभी सामने नहीं आई है। मामले में आरंग पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं. घटना में चांद मियां और गुड्डू खान की मौत हो गई है।