रोज शाम को तीस फीट सड़क हो जाती है गायब, निगम आयुक्त भी रह गये हतप्रभ

भिलाई। साठ फीट वाली सड़क में से प्रतिदिन शाम को 30 फीट गायब हो जाती
है। आप भी समझ रहे होंगे कि आखिर ये माजरा क्या है? मैं आपको बताता हूं
कि आखिर तीस फीट सडक रोज कहा जाती है। जी हां आप बिल्कुल सही पढ रहे है,
सड़क गायब हो जाती है लेकिन ये गायब कैसे हो रही है मैं आपकों पूरा
विस्तृत रूप से जानकारी देता हूं।
ये माजरा देखकर रिसाली निगम की आयुक्त मोनिका वर्मा भी चकित रह गई कि आखिर ये तीस फीट सडक कहां गई तो पता चला कि तीस फीट सडक पर ही लोग, फल, सब्जी ठेला लगाते है तो कई लोग इसमें पसरा लगाकर नीच बैठ जाते है। इस स्थिति को आज स्वयं रिसाली निगम की
आयुक्त मोनिका वर्मा ने भी देखी और उसके बाद सडक पर प्रचार सामाग्री रखने
और दुकान सजाने वालों के खिलाफ रिसाली निगम ने मुहिम छेड़ दी है।
गुरूवार की देर शाम आयुक्त मोनिका वर्मा ने व्यापारियों को समझाइश देने
नेवई पुलिस के साथ सड़क पर ऊतरी। इस दौरान जबरदस्ती बहस करने पर जुर्माना
वसूला, वही सड़क पर रखे सामानों को जब्त किया।
दरअसल जो सड़क रात में 60 फीट से अधिक दिखाई देती है, वह शाम होते-होते
आधी नजर आती है। पसरा लगाने और दुकान सजाने की वजह से जाम की स्थिति रहती
है। आयुक्त मोनिका वर्मा के समझाइश का असर नहीं होने से अब से सख्ती के
साथ पेश आ रही है।
राजस्व, जनस्वास्थ्य, एनयूएलएम की टीम और नेवई पुलिस
ने ऐसे व्यापारियों को हिदायते दी, जिन्होंने दुकान को सड़क की जमीन पर
सजाया था। इस दौरान साइन बोर्ड और सजाने रखे फर्सी को जब्त कराया। साथ ही
व्यापारियों को हिदायत दी गई कि दोबारा गलती करने पर पुन: जुर्माना और
सामान जब्ती की कार्रवाही की जाएगी।
आयोध्या डेयरी को नोटीस
इस दौरान आयुक्त के निर्देश पर निगम के जनस्वास्थ्य विभाग में पदस्थ
अधिकारियों ने कृष्णा टॉकिज रोड स्थित आयोध्या डेयरी के साफ सफाई की भी
जांच की। किचन में खुले में रखे डालडा का सैंपल लेकर लैब भेजा गया। वहीं
आयुक्त ने किचन को प्रथम तल में होने और घुमावदार सीढ़ी होने पर आपातकाल
के लिए व्यवस्था नहीं होनेके लिए नोटीस जारी करने निर्देश दिए।
इनसे वसूले जुर्माना:-जुर्मानाा:-
नंदनी गर्व वीट -1000.00
क्वीन – 2000.00
झिलमील किड्स – 2000.00
अब सामान जब्ती:-
आयुक्त मोनिका वर्मा ने पूरे बाजार क्षेत्र में अभियान चलाने निर्देश दिए
है। पहली बार में समझाइश कर असर नहीं होने पर दोबारा गलती करने पर सामान
जब्त करने निर्देश दिए है। अभियान हर सप्ताह चलाया जाएगा।