सरपंच प्रत्याशी हरे राम सिदार का डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान जोरों पर मिल रहा लोगों का अपार जन समर्थन

तमनार । आपको बता दें कि आगामी पंचायत चुनाव 23 फरवरी को तीसरे चरण में मतदान होना है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे वैसे प्रत्याशी अपने मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में तमनार सरपंच पद के प्रत्याशी हरे राम सिदार अपने चुनाव चिन्ह गिलास छाप को लेकर जोरों से प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। और लोगों का उनको भारी प्यार भरा समर्थन भी मिल रहा है। हरे राम सिदार एक लोकप्रिय संघर्षशील एवं कर्मठ मिलनसार प्रत्याशी हैं। माने जा रहे हैं। क्योंकि उनके समाज के प्रति समर्पण भाव के कारण उन्हें जनता का भरपूर समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है। इसलिए तमनार की जनता चाहती है। कि हरे राम सिदार को 2025 में चुनाव में जीत दिलाकर के तमनार के सरपंच बनाकर आज चौमुखी विकास करना है। बस यही कारण है। कि आज हरे राम सिदार को तमनार के जनता जनार्दन दिल से स्वीकार रहे है। और सभी के मन में एक ही विचार है। कि हरे राम सिदार को गिलास छाप चुनाव चिन्ह पर मोहर लगा के सरपंच पद पर बिठाना है।
