देश

शिक्षकों की लड़ाई ने स्कूल को बनाया अखाड़ा, बच्चे हुए परेशान

मध्यप्रदेश | स्कूलों में बच्चों के बीच झगड़े और मारपीट के वीडियो तो आपने कई देखे होंगे लेकिन स्कूल में सर और मैडम के बीच मारपीट का वीडियो शायद ही देखा होगा। मामला ग्वालियर का है जहां एक सरकारी स्कूल में पदस्थ सर और मैडम के बीच जमकर मारपीट हुई है। सर ने मैडम को चप्पल से पीटा है तो मैडम ने भी सैंडल से टीचर को। सर और मैडम के बीच स्कूल में हो रही मारपीट को देख बच्चे सहम उठे। सर और मैडम दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सर और मैडम के बीच मारपीट की ये घटना ग्वालियर के अडूपुरा स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल का है। जहां प्राथमिक स्कूल भी संचालित होता है। सोमवार को प्राथमिक स्कूल के टीचर शिशुपाल जादौन और माध्यमिक स्कूल की मैडम विद्या रतुड़ी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। बच्चों के सामने ही टीचर शिशुपाल ने महिला टीचर विद्या रतुड़ी को धक्का देकर गिराना चाहा जिसका विरोध महिला टीचर ने किया तो दोनों गुत्थमगुत्था हो गए। इसी बीच टीचर शिशुपाल ने चप्पल से महिला टीचर को पीटा को महिला टीचर ने भी सैंडल उतारकर टीचर को पीट दिया।

जिस वक्त स्कूल में सर और मैडम में मारपीट हो रही थी उसी वक्त एक बच्चे के पैरेंट्स स्कूल पहुंचे थे जिन्होंने सर-मैडम के बीच चल रहे चप्पल-सैंडल को देख अपने मोबाइल से पूरी लड़ाई सोशल मीडिया पर लाइव कर दी। कुछ ही देर में सर-मैडम के बीच हो रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीचर शिशुपाल और मैडम विद्या रतुड़ी दोनों ने पुलिस थाने में एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और मंगलवार को जनसुनवाई में भी शिकायत की है।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button