रायपुर
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हादसे के मामलों में लगातार बढ़त जारी है, आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं, वहीं एक और मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है।
यहां कुशालपुर चौक के पास रिंग रोड नंबर वन में अशोका मार्ट के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही युवक के दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भेज दिया है, वहीं मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को हादसे सूचना दे दी गई है। पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।