नौकरी की वैकेंसी न निकलने से परेशान छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग। दुर्ग के एक छात्र ने सरकारी नौकरी की वैकेंसी न निकलने और प्रतियोगी परीक्षाओं में असफलता से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
मामला दयालबंद, नारियल कोठी का है, जहां 30 वर्षीय राजकुमार साहू पिछले चार साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह शुक्रवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी।
दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक, राजकुमार कई दिनों से वैकेंसी न निकलने और परीक्षाओं में असफल होने से परेशान था। उसके दोस्तों ने बताया कि वह लगातार मेहनत कर रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिलने से वह निराश हो गया था।
कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसकी वजह का पता लगा लिया जाएगा।
इस घटना से छात्र समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने राजकुमार की मौत पर शोक जताया है और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।यह घटना हमें छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता की ओर ध्यान दिलाती है।