Uncategorized
पुलिस प्रशासन में बदलाव: छत्तीसगढ़ में 38 पुलिसकर्मियों का तबादला

सरगुजा | छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया गया है, जिसमें 38 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती दी गई है। यह निर्णय लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित करने के लिए लिया गया है।
जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने इस फेरबदल के तहत कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी टीआई भरत लाल साहू को नियुक्त किया है। पहले के थाना प्रभारी और एसआई अशोक शर्मा को हटा कर उन्हें गांधीनगर थाने में पदस्थ किया गया है।
इस फेरबदल के पीछे एक प्रमुख कारण हाल ही में सरगुजा के सीतापुर में घटित हत्याकांड को माना जा रहा है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। पुलिस महकमा अब नई तैनातियों के साथ अपनी जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाने की दिशा में अग्रसर है।
