
तमनार । आगामी चुनाव सरपंच पद के प्रत्याशी गुलापी सिदार ग्रामीणों के बीच फिर से एक मजबूत और लोकप्रिय विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। उनके विकास कार्यों और समाज सेवा के प्रति समर्पण ने उन्हें जनता का भरोसेमंद नेता बना दिया है।
जनता का विश्वास और समर्थन
बता दें, गुलापी सिदार की ईमानदारी छवि और सेवा भाव के कारण पंचायत के लोगों का उन पर पूरा भरोसा है। वे हमेशा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। उनके नेतृत्व में पंचायत को शिक्षा, स्वच्छता, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है। एवं पंचायत तमनार में सरपंच पद में रहते हुएं आठ जगह पानी टंकी का निर्माण, तालाब पर पचड़ी का निर्माण एवं उनके द्वारा सी एस आर फंड से 55 लाख का नया पंचायत भवन निर्माण एवं पीडीएस चावल भंडार गृह निर्माण,और अनेकों कार्य जैसे की लोगो के लिए 150 नए राशन कार्ड का स्वीकृति कर कई मध्यम एवं गरीब परिवार को लाभ पहुंचाने जैसे कार्य समय पर किया करते हैं। जिसको देखते हुए आज तमनार की जनता फिर से उनको वर्ष 2025 में सरपंच प्रत्याशी के रूप में आज आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं।
इसी वजह से ग्राम पंचायत तमनार में सुश्री गुलापी सिदार की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। लोगों का यह भी कहना है। कि अगर वे गुलापी सिदार सरपंच बनते हैं, तो पंचायत को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। क्योंकि उनके अनुभव, समर्पण और दूरदर्शिता एवं उनके अच्छे कार्य को देखते हुए इस चुनाव में सबसे उपयुक्त उम्मीदवार साबित हो रहे हैं। जिसके कारण आज तमनार की सारी जनता उन्हीं को सरपंच चुनकर के पद पर बिठाना चाहती हैं।