बैंक लूट की साजिश नाकाम: पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार, लॉकर तक पहुंचे थे आरोपी

गरियाबंद| छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक चोर गिरोह सक्रिय है, जिसने दो बड़ी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की है। पहले, गरियाबंद मुख्य चौराहे पर केनरा बैंक के एटीएम को निशाना बनाया गया, लेकिन चोर सफल नहीं हो सके। फिर, 24 घंटे के भीतर, उन्होंने पांडुका के ग्रामीण बैंक को लक्ष्य बनाया।
बैंक के मैनेजर देव कुमार वर्मा ने बताया कि चोर मुख्य चैनल गेट और दो अन्य ताले तोड़कर लॉकर तक पहुंचे। हालांकि, अलार्म बजने पर वे लॉकर को काटने में असफल रहे और डीवीआर लेकर भाग गए। अलार्म सिस्टम ने सुबह 4 से 5 बजे के बीच मैनेजर को अलर्ट किया, जिससे पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी बैंकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। वारदात का तरीका समान होने से पुलिस को संदेह है कि यह एक सुनियोजित चोर गिरोह है। पुलिस की सक्रियता के कारण चोर अपने मकसद में सफल नहीं हो पा रहे, लेकिन पकड़ में नहीं आना चिंता का विषय है।