धमतरी

मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का किया गया आयोजन

धमतरी |कलेक्टर नम्रता गाँधी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चो को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्राप्त बच्चे द्वारा अपने व अन्य स्कूलो में जाकर दूसरे बच्चो को प्रशिक्षित किया जा रहा है, साथ ही पालको को भी जानकारी दी जा रही है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 12 अप्रैल से 13 नवम्बर तक विकासखंड नगरी, धमतरी, कुरूद एवं मगरलोड के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं का कार्यशाला आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थी एवं व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

इसके तहत 13 नवम्बर को विकासखंड धमतरी के नत्थूजी जगताप नगरपालिक निगम उच्चरतर माध्यमिक शाला धमतरी एवं पं मोतीलाल नेहरू प्रा शाला क्र. 05  के 175 छात्र-छात्राएं एवं व्याख्याता को मानसिक स्वास्थ्य का प्रशिक्षण दिया गया है।


इस दौरान बताया गया कि मानसिक स्वास्थ्य हमारे रोजमर्रा के अनुभव का हिस्सा है, शारीरिक स्वास्थ्य की तरह हम सभी के पास मानसिक स्वास्थ्य है। अच्छा मानसिक स्वास्थ्य हमारे जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। अपनी भावनाओ को कैसे नियंत्रित और अभिव्यक्त करते है, जिसका हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पडता है।

इसके साथ ही बच्चो में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओ को समझना जैसेः- बुलइंग, हिंसा, आर्थिक परेशानी, शैक्षणिक समस्याए, नशीले पदार्थ का उपयोग, परिवार का साथ छूट जाना, शारीरिक बिमारी इत्यादि।

कलेक्टर  गांधी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्कूल के शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित कार्यशाला में मास्टर प्रशिक्षक के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। साथ ही किशोरों में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं एवं उपाय के बारे में विभिन्न खेल व एक्टिविटीज के माध्यम से समझाया गया।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button