महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार, जंगल में छिपने की कोशिश नाकाम

भिलाई | भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने और त्वरित निराकरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।
एक पीड़िता ने थाने में आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 2023 में पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई थी और यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। फेसबुक के माध्यम से उसकी जान-पहचान आरोपी दिनेश कुमार मंडावी से हुई और बातचीत के दौरान आरोपी ने प्यार करने और शादी करने का प्रलोभन देकर भिलाई में लगातार शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा, तो आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया और सारे संपर्क तोड़कर फोन को बंद कर दिया गया।
पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना की गई और पीड़िता एवं अन्य गवाहों का कथन लिया गया। आरोपी दिनेश कुमार मंडावी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाया और उसे ग्राम खडगांव जिला कांकेर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू, सउनि प्रमोद सिंह, आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी और युगल देवांगन की उल्लेखनीय भूमिका रही।