रायपुर
PRSU छात्रों का अर्धनग्न विरोध: कुलसचिव और वार्डन पर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर । पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रों ने जातिगत भेदभाव के विरोध में अर्धनग्न प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और निजी कार्यों के लिए मजबूर किया जा रहा है।
यह मामला शहीद चंद्रशेखर आजाद छात्रावास का है, जहां छात्रों ने हॉस्टल में रहने के बजाय पं. रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा के नीचे पूरी रात बिताई। प्रदर्शनकारी छात्र वार्डन कमलेश शुक्ला के खिलाफ FIR और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
छात्रों ने रविवि की प्रिवेंस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद और मंत्री सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर छात्रावास अधीक्षक और बायोटेक्निक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, और न्याय की मांग की है।