Uncategorized
आड़ावाल में फैंसी स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

जगदलपुर । बस्तर जिले के जगदलपुर में आड़ावाल में स्थित एक फैंसी स्टोर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन दुकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
आड़ावाल में जय गुरु फैंसी स्टोर में आग लगने की घटना बोधघाट थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दुकान के ऊपर कुछ सामान रखा था, जिसमें अचानक धुआं उठने लगा। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई और दुकान मालिक दुकान से सामान बाहर निकाल पाते तब तक पूरी दुकान में आग की लपटें फैल गईं।
दमकल वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।