दुर्ग

प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवास मित्रों का प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

दुर्ग | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास निर्माण में आवास मित्रों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में वृहद आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु नव नियुक्त आवास मित्रों को आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में आवास मित्रों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सबसे बड़ी तथा महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए आवास तक की सुविधा दिए जाने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रोत्साहन करते हुए|

कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण में 7381 आवास निर्माण किया जाना है। उसमें प्रमुख भूमिका नव नियुक्त आवास मित्रों की रहेगी। उन्होंने लक्ष्य को साझा करते हुए नव नियुक्त आवास मित्रों को ईमानदारी व दृढ़ निश्चय के साथ कार्य करने को कहा। साथ ही माह मार्च 2025 तक आवास को पूर्ण कराने का लक्ष्य साझा किया गया।


कलेक्टर ने आवास निर्माण की अनुदान राशि समय-सीमा में दिए जाने एवं जियों टेगिंग भी समय-सीमा में पूर्ण करने को कहा।

हितग्राहियों को जॉब कार्ड के साथ मजदूरी भुगतान समय पर किए जाने की बात कही। आवास निर्माण में उपयोग होने वाले सामग्री का व्यवस्थित रूप से उपलब्ध कराना जाना सुनिश्चित करें, ताकि आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाया जा सके।


जिला पंचायत सीईओ श्री बजरंग दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर योजना के क्रियान्वयन, तकनीकी मार्गदर्शन एवं सामग्री की उपलब्धता में सहयोग की दृष्टि से 52 हितग्राहियों का आवास मित्रों का चयन किया गया है,

जिसमें दुर्ग 07, धमधा 27, पाटन 18 अभ्यर्थी शामिल है। आवास मित्रों को प्रधानमंत्री आवास समय सीमा में पूर्ण कराने व 90 दिवस का मनरेगा मजदूरी राशि को हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित करने में सहयोग प्रदान करना है।

सीईओ श्री दुबे ने बताया कि वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत दुर्ग में 952, धमधा में 4686, पाटन में 2343 का लक्ष्य रखा गया है। अल्ट्राटेक सीमेंट, एसीसी सीमेंट, जे.के.लक्ष्मी सीमेंट द्वारा आवास निर्माण के लिए उन्हें रियायती दर पर सीमेंट उपलब्ध कराया जाएगा।

नव नियुक्त आवास मित्रों को तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान कर आवास निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु तकनीकी ज्ञान भी प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान नव नियुक्त आवास मित्र, अल्ट्राटेक, एसीसी सीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि सहित जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित थे।

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button