भिलाई में खूनी संघर्ष: आपसी रंजिश में युवक की अंतड़ी बाहर, 4 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई । भिलाई में छावनी थाना अंतर्गत कैंप वन में बीती देर रात दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ। इसमें आरोपी पक्ष ने दो युवकों पर कटर से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक का पेट कट गया और उसकी आंतें बाहर आ गईं। पुलिस ने रातोंरात छापेमारी करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि रात 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि शास्त्री नगर साक्षरता चौक कैंप 1 में कुछ लोगों के बीच काफी झगड़ा हुआ है और कटर भी चला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि दो लोगों को चाकूनुमा चीज से मारा गया है। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रतीक वासनिक पिता अनूप वासनिक के पेट में कटर लगने से उसके पेट की आंत बाहर आ गईं थीं। प्रतीक को बचाने के लिए उसका भाई आया तो आरोपियों ने उसे भी कटर मार दिया। दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया, जहां गंभीर हालत में एक को बीएम शाह अस्पताल ले जाया गया।
प्रतीक ने बताया कि वो शास्त्री नगर में रहता है। देर रात पुरानी रंजिश को लेकर शास्त्री नगर बुद्ध विहार निवासी शेरू, चरनू और राकेश सहित चार लड़के आए। आते ही वो लोग गाली गलौज करते मारपीट करने लगे। प्रतीक को मारता देख उसका भाई भी आया। भीड़ बढ़ती देख आरोपियों ने दोनों भाइयों को चाकू मारा और भाग गए।
पुलिस ने रात तीन बजे तक दी दबिश, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चारों आरोपी पुरुषोत्तम यादव, चरनू, राकेश साहू और तुषार निर्मलकर को गिरफ्तार कर लिया है। छावनी थाना प्रभारी खुद पेट्रोलिंग में निकले और सूचना के आधार पर रात 3 बजे तक अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें एक आरोपी जिम के अंदर ताला लगाकर सो गया था। उसे वहां से पकड़ा गया। बाकी तीन आरोपियों को अलग-अलग जहों से गिरफ्तार किया गया।