Uncategorized

लायन क्लब ऑफ़ इंटरनेशनल दुर्ग सिटी का कमान सुमन पांडेय के हाथ

26 जून को हॉटल सागर इंटरनेशनल में शाम को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम

लायंस सुमन पांडे को कोहिनूर रत्न डायमंड एवार्ड फाइव स्टार सेवन स्टार डायनामिक लायनेस बेस्ट पर्सनालिटी सर्वश्रेष्ठ लायन और सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है

दुर्ग … यु तो शहर में बहुत से संगठन है किन्तु कुछ संगठन ऐसे है जिन्हे शताब्दी से ज्यादा हो चुका है जो की मेम्बरो के द्वारा ही धन अर्जित कर परोपकारी कार्य करते हुए समाज में अपनी पहचान बनाकर अहम भूमिका निभा रहे है।उन्ही में से एक संगठन लायंस क्लब ऑफ़ इंटरनेशनल है जिसका उदय 7 जून 1917 को हुआ था ऐसे अंतर्राष्ट्रीय संगठन की 2024 – 25 हेतु चुनी गयी अध्यक्ष श्रीमती सुमन पांडे दिनांक 26-6-24 को होटल सागर इंटरनेशनल में गोधुलीबेला समय 5:30 को शपथ अधिकारी एम जे एफ लायन विजय अग्रवाल प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विशिष्ट अतिथि लायन राजेश जैन रीजन चेयर पर्सन लायन ललित भंसाली जोन चेयर पर्सन एवं मुख्य अतिथि सत्य रंजन भट्टाचार्य भिलाई इस्पात संयंत्र से रिटायर्ड सेवानिर्वित महाप्रबंधक द्वारा शपथ लेकर गौरन्वित होगी।संक्षिप्त जीवन परिचय-लायंस सुमन पांडे का जन्म सन 1960 में रायगढ़ जिले के खरसिया नगर में हुआ। हिंदी साहित्य के महान साहित्यकार छायावादी काव्य के प्रणेता पद्मश्री मुकुटधर पांडे जी के परिवार में छत्तीसगढ़ के श्रेष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय शिवकुमार पांडे के सबसे बड़े पुत्र श्री प्रदीप कुमार पांडे से विवाह कर उनकी जीवन संगिनी बनी |समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर कर आपने सामाजिक क्षेत्र में अपनी सेवा देने के उद्देश्य से धीरे धीरे लायंस क्लब की सचिव, अध्यक्ष, एरिया आफिसर, जिला सहसचिव, डिस्ट्रीक सचिव, मल्टीपल में भी सचिव के पदों पर रहकर सेवा कार्य करती रही । कोहिनूर रत्न डायमंड एवार्ड फाइव स्टार, सेवन स्टारआपको डायनामिक लायनेस बेस्ट पर्सनालिटी सर्वश्रेष्ठ लायन, सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष इत्यादि पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष के रूप में आपने अनेको कार्य कर नयी पीढ़ी को रोशनी प्रदान करते हुये कोरोना पीड़ितों हेतु वेक्सिनेशन शिविर कोरोना में दिवंगत आत्माओ की शांति हेतु सामूहिक श्रीमद भागवत का आयोजन कर 25 बटुको का जनेऊ संस्कार, साहित्यकरों का सम्मान, कोरोनाकाल में कार्यरत सफाईकर्मीयो का सम्मान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, भिलाई में हुई आगजनी में क्षतिग्रस्त परिवारों के लिए राशन कपडे एवं सहयोग राशि प्रदान, लायनेस क्लब से जिला जेल में कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत रोजगार उन्मुखी कार्य, अनेको स्वस्थ्य शिविर, बृहद वृक्षारोपण इत्यादि अनेको मानवीय कार्य की सूचियाँ है.अतः ऐसे बहुमुखी प्रतिभा की धनी मिलनसार व्यक्तित्व की महिला का नेतृत्व करना समाज की युवा पीढ़ियों में अपने सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूकता लाने एवं अपने अनुभव के द्वारा समर्पण की भावनाओ हेतु सदैव प्रेरणात्मक सन्देश पहुंचाने का कार्य करेगी.

Saroj Shriwas

Inspire India: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। Inspire India पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button